हिंदी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय, सिडको नाशिकमें, सोमवार दिनांक १८/२/१९ को १०वी कक्षा के करीब 200 विध्यार्थीयोको नासिक स्थित मानसोपचार और करिअर गाईंडन्स तज्ञ डॉ. प्रतिभा चांडक ने मार्गदर्शन किया । परीक्षामे प्रस्तुत होते वक्त स्वाध्याय कैसे करे और मानसिक स्थितिका संतुलन कैसे बना सकते है, इस विषयपर उन्हे विस्तृत विवेचन किया । साथ साथ एकाग्रता, समयका सदुपयोग और लबोलब भरा हुआ आत्मविश्वास इन्हे अवगत करनेका शास्त्रोक्त तरीका भी बताया गया ।